वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वार...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई, जिसमें रात्रि के समय *चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा टीम के साथ हरभजवाला के जंगलों में कच्ची शराब बनने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगह से अभियुक्त गया प्रसाद व अभियुक्त छोटेलाल के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब व 10 लीटर कच्ची शराब एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम, भगोना, पाइप आदि मौके पर बरामद किए गए।* अभियुक्त गणो द्वारा शराब बनाए जाने में प्रयोग लहन करीब 3 कुंटल व 02 भट्टी को मौके पर नष्ट किया गया व एक अभियुक्त रमेश पुत्र रामस्वरूप अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। *अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया* अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।