खबर देहरादून से है जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट से उनके क...
खबर देहरादून से है जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट से उनके कार्यालय में मुलाकात की इस दौरान उन्होने "दो मतदाता सूचियों में नाम वाले प्रत्याशियों" के नामांकन को वैध किये जाने के निर्वाचन आयोग के आदेश पर विरोध दर्ज कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया....... ज्ञापन में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रत्याशियों के "एक से अधिक जगह पर मतदाता सूची में नाम होने" पर उन्हें अयोग्यता की परिधि से हटाने के आदेश पर विरोध प्रकट किया गया जिसके द्वारा प्रत्येक जनपद में भाजपा के उन अनेकों प्रत्याशियों के नामांकन को वैध घोषित करने का रास्ता साफ किया गया है जिनके नाम दो दो जगह मतदाता सूची में दर्ज हैं जोकि पंचायत अधिनियम के तहत एक दंडनीय अपराध है.........इस दौरान निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया गया कि एक से अधिक जगह पर मतदाता सूची में नाम होना "लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन है इसके अनुसार दंड का भी प्रावधान है.... वहीं पत्रकारों से बातचीत में राज्य निर्वाचन आयु्क्त चंद्रशेखर भट्ट ने इस मामले का परीक्षण कराने की बात कही वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि राज्य सरकार ऐन कैन प्रकरण से पंचायत चुनाव जीतना चाहती है.....और यही वजह है कि पहले आरक्षण और अब किसी प्रत्याशी का दो मतदाता सूचियों में नाम दर्ज हो इस तरह के कई कार्य चुनाव जीतने के लिए किये जा रहे हैं जो कि गलत है और कांग्रेस इसका लगातार विरोध करेगी