कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने पत्...
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला......प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ अगर विपक्ष आवाज उठाता है तो सरकार उसकी आवाज को दवाने का काम कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जब बीजेपी सरकार के खिलाफ बोला तो उनके पीछे सीबीआई , लगा दी गयी है इस दौरान प्रीतम सिंह ने साफ किया कि अगर हरीश रावत का उत्पीडन किया जाएगा तो कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी और जरुरत पड़ी तो जेलभरो आन्दोलन भी करेने से पीछे नहीं हटेगी ......वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि विपक्ष 20 सितंबर का इंतजार कर रहा है और हमें कोर्ट में पूरा विश्वास है कि कोर्ट हरीश रावत को क्लीन चीट देगा आपको बता दें कि हरीश रावत के खिलाफ एक स्टिंग मामले में 20 सितंबर को नैनीताल हाईकोर्ट का फैसला आ सकता है जिससे पहले विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है