राजधानी देहरादून में ठगी के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है ताजा मामला प्रेम नगर थाने का है जहाँ देर रात कुछ लोगो ने हंगामा काटा की किट्टी ...
राजधानी देहरादून में ठगी के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है ताजा मामला प्रेम नगर थाने का है जहाँ देर रात कुछ लोगो ने हंगामा काटा की किट्टी के नाम पर उनसे ठगी हुई है जिस पर सी ओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि कल देर रात प्रेमनगर थाने में कुछ लोग आए थे और उनकी शिकायत थी कि उनके स्थानीय निवासी जेवर्ल्स महेश वर्मा के दो बेटे मंजीत ओर बॉबी वर्मा ने किट्टी के नाम पर ठगी की है।आरोपी लोगो से मासिक रुपए इक्कट्ठा करते थे और एक साल के बाद जेवलेरी देने का वादा किया गया था लेकिन आरोपियों ने देने से मना कर दिया ओर आरोपी फरार के चलते कल रात को कई लोग थाने पहुंचे।वही पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कराया गया।