*हरिद्वार में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने तैयारियां ...
*हरिद्वार में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पिछले कुम्भ मेलों में अपना अनुभव दे चुके पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कम्भ मेला, श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एटीसी हरिद्वार, श्री अरूण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून श्री जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुम्भ मेला, श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार, श्री दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।*
*श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि बैठक में भीड़ प्रबन्धन के साथ-साथ कुम्भ आयोजन के सभी पहलुओं जैसे कार्मिक, यातायात प्रबन्धन, फायर सर्विस, प्रशिक्षण, सीसीटीवी, ड्रोन आदि पर काफी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। कुम्भ मेला में आने वाले हर श्रद्धालु को सकुशल और शान्तिपूर्वक स्नान कराकर उसे वापस पहुंचा देना ही सबसे बड़ा प्रबंन्धन है। महाकुम्भ मेला 2021 में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मिले इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कुम्भ मेले में पूर्व में ड्यूटी दे चुके एवं इच्छुक कर्मियों को ही नियुक्त किया जाएगा। साथ ही बाहरी राज्यों से भी कुम्भ मेला का अनुभव रखने वाले कर्मियों को ही भेजने का अनुरोध किया जाएगा।