Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पोस्टर देखकर मेयर सुनील उनियाल गामा का चढ़ा पारा आखिर क्यों

मुख्यमंत्री के पोस्टर को देखकर चढ़ा मेयर का पारा  आज उस समय दून के मेयर सुनील उनियाल गामा व दर्जाधारी  रविन्द्र कटारिया का पारा सातवे आसमान म...

मुख्यमंत्री के पोस्टर को देखकर चढ़ा मेयर का पारा 


आज उस समय दून के मेयर सुनील उनियाल गामा व दर्जाधारी  रविन्द्र कटारिया का पारा सातवे आसमान में चढ़ गया जब बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुचा तो मेयर राजभवन के गेट पर खड़े थे तो उनकी नजर राजभवन गेट के पास लगे कैंटोमेंट के टेक्स काउंटर पर पड़ी जहा मुख्यमंत्री की फोटो लगा बेनर टेक्स काटने वाले व्यक्ति ने काउंटर की टेबल पर उल्टा करके बिछा रखा था फिर क्या था कि मेयर व दर्जाधारी मंत्री का पारा सातवे आसमान में चढ़ गया और उन्होंने वही उस व्यक्ति को हड़काया ओर पोस्टर को तुरंत वह से हटवाया