शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर एक नयी पहल की गयी है ताकि शहर की जनता को जागरूक किया जा सके इसी को लेकर नगर निगम द्वारा शहर भर की सभी ...
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर एक नयी पहल की गयी है ताकि शहर की जनता को जागरूक किया जा सके इसी को लेकर नगर निगम द्वारा शहर भर की सभी दुकानों मे डिस्प्ले स्टीगर लगाकर ये सन्देश दिया जा रहा है(कि किर्पया प्लास्टिक के कैरी बेग मांगकर ना मुझे शर्मिंदा करे और न ही खुद शर्मिंदा हो) वही अगर कोई भी व्यापारी अपनी दुकान मे ये डिस्प्ले लगाने से मना करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कारवाही की जाएगी।