राजधानी दूंन को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगर निगम लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहा है जहां अभी हाल ही में नगर निगम ने प्लास्टिक को दूर करने क...
राजधानी दूंन को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगर निगम लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहा है जहां अभी हाल ही में नगर निगम ने प्लास्टिक को दूर करने के लिए तीन बैठके की तो वही गली गली में विक्रम ऑटो लाउडस्पीकर लगाकर एलॉटमेंट भी कराया गया आज नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की दून से प्लास्टिक को जड़ से खत्म करने के लिए नगर निगम अभियान चला रहा है जहां ओटो रिक्शा गली-गली में घुमाई जा रही है तो वहीं अब 60000 एसएमएस भेज कर दून वासियों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें उन्होंने बताया की हम लोगों ने साठ हजार मैसेज कर जून वासियों से अपील की है कि गीला कूड़ा अलग इकट्ठा करें और सूखा कूड़ा इकट्ठा अलग करें जिसमें 2 दिन सुखा कूड़ा उठाया जाएगा तो 5 दिन गीला कूड़ा उठाने का निगम करेगा जिससे गीले कूड़े से खाद बनेगी और सूखे कूड़े से और प्रोडक्ट बनते हैं वह बनाए जाएंगे साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर जनता को जागरूक करने के लिए नगर निगम लगातार अभियान चलाता है