वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के दिश...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा बनाई गई टीम द्वारा दिनांक 24/09/19 को देव ऋषि एनक्लेव गली नंबर 10 में एक मकान में छापा मारने पर *अभियुक्त मोहित सिंघल व के0 पूर्णा चंद द्वारा अवैध रूप से कमरे के अंदर नकली हंस छाप तमाकू /तानसेन पान मसाला* इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से तैयार किया जा रहा था, जिसमें *पुलिस टीम द्वारा हंस छाप तंबाकू के 570 पाउच, तानसेन पान मसाला के 3105, एक तंबाकू पैकेट भरने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, प्लास्टिक बैग सिलने की मशीन, हंस छाप तंबाकू के 3 बड़े रोल आदि सामान बरामद किया।* अभियुक्तों से मौके पर उक्त पान मसाला के संबंध में लाइसेंस तलब किया तो दोनों अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए,
जिस पर *दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में एवं सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादक अधिनियम 2003 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त नकली सामान बनाने वाली मशीन* व तंबाकू के पाउच को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया |
*