बढ़ते हुए साइबर अपराध के दृष्टिगत साइबर अपराधों पर रोकथाम लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत...
बढ़ते हुए साइबर अपराध के दृष्टिगत साइबर अपराधों पर रोकथाम लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत* आज दिनांक 27 सितंबर 2019 को पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा उपरोक्त अभियान के अनुपालन में *ऋषिकेश थाना एवम् चौकी मे नियुक्त चीता पुलिस (पुरूष व महिला) को ब्रीफ करते हुए निम्नलिखित कार्य करने हेतु आदेशित किया गया।
1- *अपने क्षेत्र के बैंकों को चेक करना।*
2- *बैंक के सीसीटीवी कैमरे से ही कार्य कर रहे हैं या नहीं।*
3- *सभी बैंकों में गार्ड मौजूद है या नहीं।*
4- *अपने क्षेत्र के एटीएम को चेक करना।*
5- *जिन एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं है उनकी सूची।*
पुलिस द्वारा एटीएम को चेक करने की कार्यवाही में *एक एटीएम का गार्ड बीमार होने के कारण एटीएम में नहीं मिला। तथा एक एटीएम का सीसीटीवी सही ना होने के कारण बैंक को रिपोर्ट दी गई तथा जिन बैंकों में एक ही गार्ड के द्वारा बैंक में एटीएम की सुरक्षा की जाती है उनको भी अलग अलग गार्ड लगाने हेतु नोटिस दिया गया।*
*ऋषिकेश पुलिस द्वारा दो बार इससे पूर्व भी बैंकों को एटीएम में गार्ड रखने व सीसीटीवी कैमरे को सुचारू रूप से रखने के लिए नोटिस दिया गया था। नियमों का पालन न करने पर कुछ एटीएम को बंद किया गया था