उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के तमाम सरकारी हस्पतालों में पंजीकरण,जांच व इलाज के विभिन्न शुल्को...
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के तमाम सरकारी हस्पतालों में पंजीकरण,जांच व इलाज के विभिन्न शुल्कों में बढ़ोत्तरी करने के निर्णय को स्थगित करने के राज्य सरकार के निर्णयों को कांग्रेस पार्टी के विरोध का नतीजा बताते हुए इसे कांग्रेस पार्टी की जीत करार दिया। श्री धस्माना ने कल ही राज्य के मुख्य सचिव से मिल कर इस बद्दोतरी का विरोध किया था व उनको इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। मुख्य सचिव ने उनको इस संबंध में शाशन स्तर पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया था और आज एक दिन बाद ही डीजी स्वास्थ्य श्री पांडे द्वारा पुराने शुल्कों को बहाल करते हुए नए शुल्कों के लागू होने पे तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।