विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के वार्ड 11 विजय कालोनी के पथरिया पीर बस्ती में सेवा सप्ताह के तहत फल एवं जूस वितरित किया। निराश्रित कल्याण सम...
विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के वार्ड 11 विजय कालोनी के पथरिया पीर बस्ती में सेवा सप्ताह के तहत फल एवं जूस वितरित किया। निराश्रित कल्याण समिति एवं डाबर इण्डिया लिमिटेड के सौजन्य से यह कार्यक्रम करवाया गया। सेवा सप्ताह के अर्न्तगत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69वां जन्मदिवस है, जिस उपलब्क्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के तहत स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण एवं संवर्धन जैसे अभियानों का आगाज किया है।
विधायक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाऐंगें और इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति जैसी बड़ें अभियानों को चलाया जाऐगा। उन्होंने कहा कि गरीब जनमानस की सहायता एवं उनके उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरसम्भव प्रयास किये हैं।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुरस्कार में मिले तोहफे की नीलामी की जा रही है, जिसकी नीलामी के बाद वह धनराशि गरीब कल्याण एवं गंगा सफाई के लिए प्रयोग की जाऐगी। उन्होनें कहा कि गन्दगी से सबसे अधिक परेशान गरीब जनता है और मोदी सबसे पहले गरीबों के लिए सोचते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, सुशील पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष डा0 बबीता सहौत्रा, दिनेश चमन, जुम्मन, शुभम दादर, ओमप्रकाश बावड़ी, प्रदीप रावत, एमपीएस पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।