Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मिला सम्मान

अमर भारती जागृत जन संस्था मैं आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सभी शिक्षक शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षक अपना अमूल्य समय प्रदान करते है...

अमर भारती जागृत जन संस्था मैं आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सभी शिक्षक शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षक अपना अमूल्य समय प्रदान करते हैं गरीब बच्चों को पढ़ाने में अमर भारती जागृत जनसत्ता में संस्था में अतिथि के रूप में श्रीमती रमनप्रीत कौर जी अपना अमूल्य समय हमें प्रदान किया रमनप्रीत कौर  अपने आप में एक  समाजसेवी  है  जोकि  देहरादून में  सरकारी  वह गरीब बच्चों के लिए  कुछ ना कुछ  हर पल मदद करती है  और  अभी अभी उनको  इंदौर में  आइकॉन अवार्ड से  सम्मानित किया गया  जो एक अपने आप में  उत्तराखंड के लिए एक बहुत गर्व की बात है  और  2018 में  श्री नारी सम्मान से भी  उन्हें उत्तराखंड के मेयर सुनील उनियाल गामा  जी द्वारा  सम्मानित किया गया  और वह हमारी संस्था के लिए  हर पल मदद के लिए  तैयार रहती है  हम उनका  बहुत ही  आभार व्यक्त करते हैं एवं हमारे वार्ड के भाजपा के पार्षद श्रीमान सुखबीर भटोला जी भी उपस्थित थे कार्यक्रम में श्रीमती पूजा चौहान आयुषी पोखरेल दीक्षा कश्यप शिवांगी गुप्ता खुशी राणा भावना थापा अध्यक्ष सागर छेत्री उपाध्यक्ष संदीप कश्यप जी भूपेंद्र भारती मथुरा थपलियाल सर्वेश त्रिपाठी जी नवीन झा आशीष लखेरा जी सूरज शर्मा विपिन राणा संतोष कुमार आशीष बिंजोला शुभम प्रदीप जिंदल आदि उपस्थित थे और संस्था के कालू लालाजी के द्वारा हमारी संस्था क्षेत्र में निरंतर कार्य करती रहती है जैसे कि स्वच्छता अभियान वृक्ष लगाना महिला सशक्तिकरण निशुल्क शिक्षा धर्म जागरण आदि कार्य करती रहती है हमारी संस्था का उद्देश्य समाज में जागृति लाना है जिस प्रकार हमारी संस्था का नाम अमर भारतीय जागृति जनसत्ता है ठीक उसी प्रकार हम जन-जन में जागृति लाने का प्रयास करते हैं और हमारी संस्था को समाज का सहयोग भी मिलता है हमारे कार्यकर्ता अपना समय हमें प्रदान करते हैं और समाज में हम निरंतर कार्य करते रहते हैं