Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

स्वर्गीय रेणु गोयल जी की पुण्यतिथि पर बच्चो ने बिखेरी कला

सूर स्नेही कला मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रेनू गोयल की पुण्यतिथि पर सूर स्नेही कला मंच देहरादून की शाखा ने स्व रेणु गोयल जी की पुण्यतिथ...

सूर स्नेही कला मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रेनू गोयल की पुण्यतिथि पर सूर स्नेही कला मंच देहरादून की शाखा ने स्व रेणु गोयल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया देहरादून शाखा के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन रेनू गोयल बहुमुखी प्रतिभा की धनी  थी और समाज साहित्य और कला को समर्पित  एक कुशल गृहणी व राजनेत्री थी 1996 से सुर स्नेही कला मंच विभिन्न ललित कलाओं को लेकर दिल्ली में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहा है सन 2002 में इस संस्था की स्थापना की गई थी किंतु दुर्भाग्यवश रेनू गोयल ऐसे में ही सितंबर 2017 में रिश्ते को छोड़कर ब्रह्मलीन हो गई थी रेनू गोयल ने कला साहित्य का जो पौधा रोपित किया था उसे सींचकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं श्रद्धांजलि के तत्पश्चात एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


जिसमें यह प्रतियोगिता दो वर्गो में हुई प्रथम वर्ग में 6 से 8 वर्ष के बच्चों का तथा दूसरे वर्ग में 9 से 12 वर्ष के बच्चों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 6 से 8 वर्ष वर्ग में राधा ने प्रथम , सान्वी नैथानी ने द्वितीय व मान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  तो वहीं 9 से 12 वर्ष वर्ग में वंशिका पहले स्थान पर तथा सलोनी दूसरे स्थान पर और आयात खान तीसरे स्थान पर रहे इस मौके पर रेनू गोयल की माताजी श्री मती कमला देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही तो वहीं इस मौके पर जागृति गुप्ता अर्चना दीपा गुप्ता राहुल आयुषी यथार्थ नीलम सिद्धार्थ हंसिका आरव राम गोपाल जी आकर्षक ज्ञान विमला देवी इप्सम इत्यादि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे