उत्तराखण्ड एवं देश की पहली महिला पुलिस महानिदेशक दिवंगत श्रीमती कंचन चौधरी भट्टाचार्य की स्मृति में उनके शोकाकुल परिवार द्वारा कालागांव गुजर...
उत्तराखण्ड एवं देश की पहली महिला पुलिस महानिदेशक दिवंगत श्रीमती कंचन चौधरी भट्टाचार्य की स्मृति में उनके शोकाकुल परिवार द्वारा कालागांव गुजरनी, कृषाली, निकट DPS स्कूल स्थित उनके आवास पर आज दिनांक 03 सितम्बर 2019 को सायं 04:00 बजे से 05:00 बजे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शोकाकुल परिवार के प्रति संवेधना प्रकट करते हुए, उत्तराखण्ड पुलिस में उनके द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।
श्री अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा कि दिवंगत, यशस्वी लीडर को पूरे उत्तरखण्ड पुलिस परिवार की ओर से मैं श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा दिवंगत आत्मा कि शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। हमारा सोभाग्य है कि हमें उनके नेतृत्व में कार्य कराने का अवसर मिला। उत्तराखण्ड में उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। उनका स्वभाव पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन के साथ एक संवेदनशील पुलिस अधिकारी के साथ-साथ सरल एवं सहज रहा। सरलता से गम्भीर से गम्भीर विषय को सुलझाने की क्षमता थी। उन्होने अपने कुशल नेतृत्व से उत्तराखण्ड पुलिस की छवि को बेहतर बनाते हुए पुलिस कर्मियों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया।
उक्त अवसर पर श्री हरीश रावत, पूर्व मुख्यमन्त्री, उत्तराखण्ड, श्री एस के दास एवं श्री रविशंकर, पूर्व मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड, श्री ज्योति स्वरुप पाण्डे, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री वी विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, श्री पी एस रावत, पुलिस महानिरीक्षक, सीबीसीआईडी, श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।