उत्तराखंड में डेंगू का डंक गहराता जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर मिली है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा सभा क्षेत्र डोईवाला ...
उत्तराखंड में डेंगू का डंक गहराता जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर मिली है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा सभा क्षेत्र डोईवाला में डेंगू से एक युवक की मौत भी हो गई है।
जानकारी के मुताबिक डोईवाला विस क्षेत्र के वार्ड नंबर-94 नत्थनपुर में 27 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत हो गई है। युवक पिछले पांच दिन से बीमार था। एक निजी चिकित्सक के यहां उसका उपचार चल रहा था। बुधवार को युवक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और प्लेटलेट्स काउंट 18 हजार तक पहुंच गई। परिजन उसको पहले गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय और फिर एक निजी हॉस्पिटल ले गए। स्थिति गंभीर होने पर उसे वहां से भी रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजन उसको रिस्पना पुल स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां कुछ देर तक आईसीयू में रहने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि उसमें डेंगू के लक्षण थे। हालांकि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि युवक की मौत की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि डेंगू से युवक की मौत हुई है तो उसका डेथ ऑडिट करवाया जाएगा।