पर्यावरण को दूषित होने से अगर बचाना है तो इसके लिए व्यापक स्तर पर जनता को जागरूक करना होगा, सोच समझ कर अलग अलग स्थानों पर वहां की जलवायु व भ...
पर्यावरण को दूषित होने से अगर बचाना है तो इसके लिए व्यापक स्तर पर जनता को जागरूक करना होगा, सोच समझ कर अलग अलग स्थानों पर वहां की जलवायु व भौगोलिक स्थिति के अनुसार पौधरोपण करना होगा व उनकी रक्षा करनी होगी जब तक वे वृक्ष न बन जाएं। यह बातें आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गुरुनानक गर्ल्स इंटरमीडिट कॉलेज खुड़ बुड़ा मोहल्ला में यूनाइटेड सिख फोरम के तत्वाधान में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग पर लोग चिंतित हैं किंतु इसकी सबसे बड़ी कीमत भारत को उठानी पड़ रही है । श्री धस्माना ने कहा कि देश और दुनिया को इस संकट से बचाने के लिए हमको केवल पौधरोपण नहीं बल्कि पौधे को रोपने के बाद उसके पालन पोषण व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा , प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, पॉलीथिन के इस्तेमाल से परहेज भी साथ साथ करना चाहिए। इस अवसर पर यूनाइटेड सिख फोरम के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि पिछले तीन महीनों में देहरादून में 3200 पौधे रोपे । श्री धस्माना ने तीन सौ छात्राओं को पौधे वितरित किये। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक सरदार पीएस सिद्धू, प्रधानाचार्य श्रीमती रंजीत कौर, सरदार जसबीर सिंह बिंद्रा,सरदार सतनाम सिंह, सरदार जगमोहन सिंह जग्गी एवं सरदार गुरुचरण सिंह व श्री अनुज दत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।