उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित हुए 64वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लिया। जिसको ...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित हुए 64वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लिया। जिसको लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बताया गया की इस सम्मेलन में सीपीए के 52 देशों की 180 शाखाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उहोंने बताया की लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सीपीए इंडिया रीजन के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सम्मेलन के दौरान भारतीय दल की रणनीति बनाई गई। वहीं जलवायु परिवर्तन पर अध्यक्ष ने विश्व समुदाय को भारत द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किए जा रहे कार्याें के बारे में बताया और यह भी बताया कि भारत की प्राथमिकता देश से गरीबी का उन्मूलन करना और सभी नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताएं उपलब्ध कराना है।