पथरिया पीर में जहरीली शराब के सेवन से हुई अकाल मृत्यु को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में यूथ कांग्...
पथरिया पीर में जहरीली शराब के सेवन से हुई अकाल मृत्यु को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
पत्रकार वार्ता में यूथ कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहरीली शराब कांड पर राज्य की भाजपा सरकार और प्रशासन की चुप्पी कानून व्यवस्था बनाने में असफल साबित हुई।
यूथ कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय सचिव संग्राम सिंह पुंडीर ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और जिसकी भी इस जहरीली शराब कांड में संलिप्तता है।उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए ।युवा कांग्रेस राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि इसमें उच्च स्तरीय जांच की करवाई जाए।
अगर सरकार ने यहाँ कार्यवाही नहीं की तो युवा कांग्रेस 11 सितंबर को राज्य सरकार के विरोध में सचिवालय कूच कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके पश्चात भी राज्य सरकार नहीं चेती तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर जेल भरो आंदोलन करेगी ।