Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल को बीजेपी पार्टी ने जारी किया नोटिस सात दिन में मांगा जवाब

 प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोयल ने विधायक श्री राज कुमार ठुकराल को उनके आपत्तिजनक बयान के वीडियो...

 प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोयल ने विधायक श्री राज कुमार ठुकराल को उनके आपत्तिजनक बयान के वीडियो पर नोटिस जारी कर दिया है । नोटिस में उन्हें नोटिस मिलने के एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है ।
     विधायक श्री राज  कुमार ठुकराल के आपत्तिजनक भाषण के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को गम्भीरता से लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोयल ने श्री ठुकराल को  देर साँय नोटिस जारी कर दिया ।
  श्री अनिल गोयल द्वारा जारी नोटिस में श्री ठुकराल से कहा गया है कि वे नोटिस मिलने के सात दिन में अपना स्पष्टीकरण दें । स्पष्टीकरण न मिलने पर माना जाएगा कि इस प्रसंग पर उन्हें कुछ नहीं कहना है और उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
   नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में कही गई बातों को बहुत गम्भीरता से लिया है और इसे गम्भीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है । भाजपा प्रधानमंत्री के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ' व सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय के सिद्धांत को मानती है और जाति , सम्प्रदाय , क्षेत्र, भाषा किसी आधार पर कोई भेद नहीं करती । लेकिन विधायक का वक्तव्य पार्टी के सिद्धांत के विपरीत है।