Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बुलेट में पटाखा फोड़ने व ट्रिपल राइडिंग वाले 21 (इक्कीस) वाहन सीज

जनपद में वाहन अधिनियम के नियमों के विरुद्ध ट्रिपल राइडिंग, तेज आवाज वाले साइलेंसर, व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध श्री...


जनपद में वाहन अधिनियम के नियमों के विरुद्ध ट्रिपल राइडिंग, तेज आवाज वाले साइलेंसर, व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जारी अभियान के अनुपालन में
पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश महोदय के द्वारा
*स्वयं अलग-अलग जगह पर सुबह व शाम को अलग अलग चेकिंग स्थान चिन्हित कर विशेषकर स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग लड़कों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। जिसमें सुबह के समय*
1- *गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के बाहर,*
2- *आर,पी,एस, स्कूल* व
3- *भरत मंदिर स्कूल के पास*
---------------------


1- *ट्रिपल राइडिंग*


2- *मॉडिफाई साइलेंसर*


3- *बिना हेलमेट व कागजों के बिना वाहन चलाना।*


4- *नाबालिक द्वारा वाहन चलाना।*


5- *यातायात के नियमों का उल्लंघन।*


आदि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें निम्नलिखित कार्यवाही की गई है।
---------------------
1- *कुल सीज वाहन- 21 (इक्कीस)*


2- *सीज बुलेट- 2(दो)*
3- *सीज स्कूटी- 08(आठ)*
4- *सीज बाइक-11(ग्यारह)*
---------------------
उपरोक्त 21(इक्कीस) वाहनों को सीज किया गया है। *जिसमें बुलेट में पटाखा फोड़ने वाले चालकों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।*
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।