प्रदेश के निजी आयुष मेडिकल कॉलेज में बढ़ी फीस वापिस लेने की माँग को लेकर धरना दे रहे छात्रों को बीती रात पुलिस द्वारा जबरन उठाने और मार पीट ...
प्रदेश के निजी आयुष मेडिकल कॉलेज में बढ़ी फीस वापिस लेने की माँग को लेकर धरना दे रहे छात्रों को बीती रात पुलिस द्वारा जबरन उठाने और मार पीट की घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार पूर्व कबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने छात्र हित में आज धरना स्थल पहुंच कर अपना समर्थन दिया साथ ही घायलों का हाल जानने के लिए दून अस्पताल पहुंच कर उनकी जाँच करवाई इस मोके पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री ने त्रिवेन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिस प्रशासन की बर्बरता का विरोध करते हुए निजी अस्पतालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया वंही पूर्व मंत्री ने इस पुरे मामले को मुख्य सचिव और सीएम के सामने रखने की बात कही।