दिवाली का त्यौहार पास है.. जिसे लेकर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारीयो में जुट गया है..जी हाँ आपको बता दे अपर जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल और सम्ब...
दिवाली का त्यौहार पास है.. जिसे लेकर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारीयो में जुट गया है..जी हाँ आपको बता दे अपर जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल और सम्बंधित अधिकारिओ के साथ बैठक कर भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे की घंटाघर , हनुमान चैक जैसे कई छेत्रो में पटाखों की नो एंट्री कर दी है..साथ ही अपर जिलाधिकारी ने बताया की पटाखों के लाइसेंस के लिए आवेदन देने शुरू हो गए है जिसकी प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक चलेगी...