वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले अ...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले अभियुक्त तथा जमानत पर छूटे अभियुक्तों के सत्यापन एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पटेल नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया दिनांक 22:10 19 को संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मादक पदार्थों के परिवहन संबंधित चेकिंग के दौरान समय 20 40 बजे राधा स्वामी सत्संग भवन के पास हरिद्वार बाईपास रोड पर चेकिंग में मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे एकदम घेर कर पकड़ लिया जिस ने पूछताछ में अपना नाम नौशाद अहमद पुत्र साबिर हुसैन निवासी मोहल्ला मुस्लिम करेरा नगीना जिला बिजनौर बताया इसकी जामा तलाशी पर 13 ग्राम अवैधस्मैक बरामद हुई जिसे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया है
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह अधिक कमाई करने के लिए स्कूल व कॉलेजों मैं पढ़ने वाले छात्रों को ऊंचे दामों में स्मैक बेचकर रुपए कमाता है