थाना मसूरी को सूचना मिली कि जे0पी0 बैंड, मसूरी के पास दो स्कूटी सवार युवकों को पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा टक्कर मार दी है, जिससे उनकी मौके...
थाना मसूरी को सूचना मिली कि जे0पी0 बैंड, मसूरी के पास दो स्कूटी सवार युवकों को पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा टक्कर मार दी है, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर एक डम्फर द्वारा स्कूटी सँख्या uk 07 DE 6551 को पीछे से टक्कर मारी गयी थी, पुलिस द्वारा मौके पर शवों का पंचनामा भर दोनों शवो को अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल अस्पताल मसूरी की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान 1- सुनील मालिक पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम उग्राखेड़ी, पानीपत, हरियाणा व 2- हंसराज पुत्र जीवन निवासी उपरोक्त के रूप में हुई। मृतकों के संबंध में उनके दोस्तों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ हरियाणा से मसूरी- धनोल्टी घूमने के लिए आए थे तथा आज धनोल्टी से वापस देहरादून जा रहे थे। पुलिस द्वारा मौके से डंपर को कब्जे पुलिस लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।