भारतीय वैश्य महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात से प्रभावित होकर यह बीड़ा उठाया कि अति पिछड़़ों के घर में भी दीपावली का त्यौहार...
भारतीय वैश्य महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात से प्रभावित होकर यह बीड़ा उठाया कि अति पिछड़़ों के घर में भी दीपावली का त्यौहार मनाया जा सके , इसके लिये समाज से आह्वान किया कि वे ऐसा नया सामान जो उनके घर में अनुपयोगी पड़ा है किंतु किसी के लिये वह बहुत काम का है उसे संस्था के पास शिवाजी धर्मशाला में जमा करादें जिसे संस्था 24 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से शिवाजी धर्मशाला में ही दुकान लगाकर जरूरतमंदों वितरित करेगी।
अनेक समाज सेवियों ने अपने घरों से अपने लिये निष्प्रयोज्य किंतु किसी के लिये बहुत उपयोगी समान जैसे वस्त्र,कंबल, बर्तन, खिलौने, स्टेशनरी आईटम,मिठाई,मेवे, चित्र,मूर्तियां,मोमबत्ती, दिये, आदि आदि आज दिन में शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड पर वितरण हेतु जमा कराकर औरों की दिवाली मनाने में सहभागी बने।
कल दोपहर भाजपा के महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार जी इसका शुभारंभ करेंगें।