भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राठौर के वाइरल हो रहे बयान जिसमें वह अपनी ही विधानसभा के बावन प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को पाकिस्...
भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राठौर के वाइरल हो रहे बयान जिसमें वह अपनी ही विधानसभा के बावन प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को पाकिस्तानी व उनके निवास क्षेत्र को पाकिस्तान की संज्ञा दे रहे हैं , यह बात आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य कांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही, उन्होनें इसे राष्ट्रद्रोह की करतूत बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। श्री धस्माना ने कहा कि यह बयान न केवल घोर आपत्तिजनक , समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने वाला बल्कि राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस बयान से बीजेपी के सब का साथ सब का विकास नारे की पोल खोलने वाला बताया। श्री धस्माना ने कहा कि आज राज्य की सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम साबित हुई है और लोगों का ध्यान ठप्प पड़े विकास, बढ़ती बेरोजगारी, ध्वस्त पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं व बन्द होते सरकारी स्कूल जैसे ज्वलंत सवालों से हटा कर हिन्दू मुस्लिम व पाकिस्तान और इमरान खान जैसे फिजूल के मुद्दों की तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि ताज़ा प्रकरणों में रुद्रपुर के विधायक द्वारा सीता माता के लिए अभद्र टिप्पणी व अब विधायक राठौर द्वारा साम्प्रदायिक टिप्पणी से बीजेपी के असली चरित्र का खुलासा हो गया है।