Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डॉट मंदिर के पास हुई यूपी रोडवेज की बसों में भिड़ंत कई लोग हुए घायल

डॉट मंदिर के पास हुई यूपी रोडवेज की बसों में भिड़ंत कई लोग हुए घायल आज सुबह यु पी रोडवेज की 2 बसों में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे की कई लोगो ग...

डॉट मंदिर के पास हुई यूपी रोडवेज की बसों में भिड़ंत


कई लोग हुए घायल


आज सुबह यु पी रोडवेज की 2 बसों में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे की कई लोगो गंभीर चोट आई है घायलों को यूपी पुलिस व उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर 108 की मदद से व पर्सनल गाड़ियों से देहरादून अस्पताल में भिजवाया


 


 


टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए व एक बस टक्कर के बाद खाई में पलट गई गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नही हुआ सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया बताया जा रहा है कि दोनों बसे छुटमलपुर डिपो की थी ये हादसा ओवर स्पीड के कारण होना बताया जा रहा है हादसे के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गयी वही इस दौरान उत्तराखंड की राज्य पल भी देहरादून से कही जा रही थी जो जाम में फस गयी जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए उत्तराखंड पुलिस व यूपी पुलिस ने आनन फानन में जाम खुलवा कर राजपाल को रवाना किया