जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महात्मा गांधी जी १५०वी जयंती पर 'स्वच्छता ही सेवा'कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कार्य प्रदेश महामंत...
जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महात्मा गांधी जी १५०वी जयंती पर 'स्वच्छता ही सेवा'कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कार्य प्रदेश महामंत्री (संगठन ) श्री अजेय कुमार के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया ।
इस अवसर पर श्री अजेय कुमार ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में नित्य घर,कार्यालय में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए ।स्वच्छता का कार्य हर समय किया जाने वाला कार्य है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के द्वारा गांधी जी की 150 वी जयंती पर देश को प्लास्टिक मुक्त करने का आव्हान किया गया है ।हमारा घर हो या कार्यालय परिसर,हमको प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है।अपने घर परिवार को एक बार उपयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक से मुक्त करना है ।इस कार्य को हमें स्वयं से प्रारम्भ करना है l
इसके बाद श्री अजेय कुमार के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोयल प्रदेश प्रवक्ता श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रदेश कार्यालय सचिव श्री पुष्कर काला किसान मोर्चा प्रदेश प्अध्यक्ष श्री खिलेन्द्र चोधरी सोशल मीडिया प्रदेश सह प्रमुख श्री शेखर वर्मा श्री राहुल भाटिया, श्री सुंदर चौहान श्री प्रभात कुमार आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया ।