17 व 18 मार्च को हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट करने की साजिश रचने वालों ने अब उल्टा हरीश रावत के ऊपर सीबीआई से मुकद्...
17 व 18 मार्च को हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट करने की साजिश रचने वालों ने अब उल्टा हरीश रावत के ऊपर सीबीआई से मुकद्दमा कायम करवा दिया है इसी तरह के कारनामों के कारण शायद यह कहावत बनी होगी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरीश रावत पर विधायकों की खरीद फरोख्त के इल्ज़ाम पर दायर मुकद्दमे की खबर पर प्रतिक्रिया स्वरूप कही। श्री धस्माना ने कहा कि 17 व 18 मार्च 2016 को उत्तराखंड में घट यह घटनाक्रम उत्तराखंड की राजनीति में एक काला धब्बा है जिसके लिए बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है , एक चुनी हुई सरकार को धन बल व सत्ता के प्रभाव से गिरा कर बीजेपी ने जो कुकृत्य किया था उसके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय व देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी संज्ञान ले कर सरकार को बहाल कर सदन में बहुमत सिध्द करने का आदेश दिया जिसपे कांग्रेस विजयी हुए और प्रदेश में कांग्रेस फिर सत्तारूढ़ हुई। श्री धसमाना ने कहा कि जो घटना घटित ही नहीं हुई उस पर कौनसा अपराध बनता है? उन्होंने कहा कि विधायक कांग्रेस के तोड़ कर बीजेपी सरकार द्वारा खरीदे गए इसलिए इस खरीद फरोख्त के लिए बीजेपी के उन लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा कायम होना चाहिए जो इस खरीद फरोख्त में शामिल थे उल्टा जो इस खरीद फरोख्त से पीड़ित था उसी व्यक्ति के विरुद्ध सीबीआई आज मुकद्दमा कायम कर रही है इससे बड़ी हास्यास्पद व आश्चर्य जनक बात और क्या हो सकती है। श्री धस्माना ने कहा कि यह केवल देश और प्रदेश में विपक्ष की आवाज़ दबने की एक साजिश है जिससे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त करने वाली नही है । उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी हरीश रावत के साथ खड़ी है और इस दमनातक कार्यवाही के खिलाफ पूरे प्रदेश में पार्टी आंदोलन करेगी।