दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को वादिनी श्रीमती रेखा अरोड़ा पत्नी श्री टिंकल अरोड़ा निवासी पटेल नगर, देहरादून ने थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि...
दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को वादिनी श्रीमती रेखा अरोड़ा पत्नी श्री टिंकल अरोड़ा निवासी पटेल नगर, देहरादून ने थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 8:45 बजे रात्रि मैं अपने पति टिंकल अरोड़ा के साथ करवा चौथ का सामान लेने जा रही थी। पटेल नगर में पाल बेकर्स के सामने कुछ लोग एक लड़की और एक औरत के साथ झगड़ा कर रहे थे। इस पर मेरे पति द्वारा उनको मना करने पर इन लोगों द्वारा मेरे पति को पीटना शुरू कर दिया, इस व्यक्ति ने आवाज देकर अपने और साथियों को बुला लिया। मेरे रोकने पर मुझे भी जमीन पर गिरा कर पीटना शुरू कर दिया तथा कुछ अन्य लोग लोहे का डंडा व कोल्ड ड्रिंक की बोतल ले आए तथा मेरे पति को यह कहते हुए मारा की इसको जान से मार देते हैं, एक व्यक्ति जिसका नाम कार्तिक भाटिया है, उसने मेरे पति को जान से मारने की नियत से उनके सर पर वार किया, मेरे पति द्वारा बचने की कोशिश करते हुए हाथ सर पर रख लिया, जिससे उनकी उंगली कट गई। उनके साथ मारपीट में एक महिला पिंकी भाटिया पत्नी राकेश भाटिया भी शामिल थी। बाकी सब लोग भी उन्हें जान से मारने के लिए चिल्ला रहे थे व मारपीट कर रहे थे। इस बीच मैंने अपने बेटे वासु को फोन कर बुला लिया था। इन सब लोगों ने मिलकर मेरे बेटे को भी मारा तथा इस घटना में मेरे पति के फैक्चर हो गया तथा उंगली कट कर अंग भंग हो गई। उक्त व्यक्तियों में राकेश पाल, कार्तिक पाल, शिवम पाल, कार्तिक भाटिया, पिंकी भाटिया, राकेश भाटिया, गोपाल उर्फ भिंडी, परमजीत उर्फ बिट्टू, जितेंदर व अन्य व्यक्ति शामिल थे। इनके द्वारा एक राय होकर मुझे मेरे पति व मेरे पुत्र के साथ मार मारपीट कर हमें जान से मारने की कोशिश की गई। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 418 /19 धारा 147/323/307/506 IPC का अभियोग पंजीकृत कर तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गणों की धरपकड़ की गई, जिनमें तीन अभियुक्त गणों को व एक महिला अभीयुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पता*
1 -कार्तिक भाटिया पुत्र राकेश भाटिया नि0- पटेलनगर
2 - पिंकी भाटिया पत्नी राकेश भाटिया
3 -जितेंद्र पुत्र गोपाल दास निवासी15 पटेल नगर, गुलाटी स्वीट शॉप के पीछे, थाना पटेल नगर, देहरादून
4- परमजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र हरनाम सिंह निवासी 84 पटेल नगर निकट श्यामसुंदर मंदिर, थाना पटेल नगर, देहरादून।