कैलाश अस्पताल और हृदय संस्थान ने दुनिया के सबसे छोटे पेसमेकर हो मरीज के दिल में प्रत्यारोपित करके कीर्तिमान रच दिया है। यह पेसमेकर हार्ट ब्ल...
कैलाश अस्पताल और हृदय संस्थान ने दुनिया के सबसे छोटे पेसमेकर हो मरीज के दिल में प्रत्यारोपित करके कीर्तिमान रच दिया है। यह पेसमेकर हार्ट ब्लॉक से भी पीड़ित रोगी में प्रत्यारोपित किया गया। यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के द्वारा कैलाश अस्पताल द्वारा दी गई।
कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर राज प्रताप सिंह ने बताया कि यह लीड रहित पेसमेकर उन रोगियों के लिए वरदान है जिन पर पारंपरिक पेसमेकर लगाने के कई प्रयास विफल हो गए थे या उन्हें सारी बाधाओं के कारण प्रत्यारोपित नहीं किया जा सका था। पेसमेकर प्रत्यारोपण टीम में डॉक्टर राज प्रताप सिंह कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख, डॉक्टर अखिलेश पांडे, डॉक्टर एसपी गौतम, डॉक्टर के जी शर्मा और सर्जरी टीम ने मिलकर अंजाम दिया।
अस्पताल के अनुसार मरीज 79 वर्ष के बुजुर्ग के थे जो हार्ट ब्लॉक, एनीमिया, किडनी की बीमारी, पुराना तपेदिक और त्वचा रोग से पीड़ित है। उनको डॉक्टरों द्वारा पेसमेकर प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। पेसमेकर प्रत्यारोपण के लिए छाती पर एक चीरा लगाना पड़ता है जिसके बाद फ्लैट और पॉकेट का निर्माण होता है जिसमें माचिस के आकार का पेसमेकर डाला जाता है। या पेसमेकर लगभग 1 फुट लंबे पेंसिंग लीड के जरिए दिल से जुड़ा होता है जो नसों से दिल तक पहुंचते हैं।