केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी हर साल बेस्ट थाना घोषित करती है. इसके तहत पुलिस मुख्यालय की चयन समिति ने देहरादून के क्लेमनटाउन थाना...
केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी हर साल बेस्ट थाना घोषित करती है. इसके तहत पुलिस मुख्यालय की चयन समिति ने देहरादून के क्लेमनटाउन थाना को प्रदेश का बेस्ट थाना घोषित किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही थाने को एक लाख रुपये का नकद इनाम देंगे. वहीं, एसएसपी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने थाना प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट सहित थाने के सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी.पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि सभी मानकों को पूरा करने में देहरादून के क्लेमनटाउन थाना सफल रहा है. इसके तहत क्लेमनटाउन को प्रदेश का बेस्ट थाना घोषित किया गया है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 1 लाख का नकद इनाम दिया जाएगा।