Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

क्रिकेट प्रीमियर लीग 2019 का फ़ाइनल देवभूमि में खेला गया छात्रो में फार्मेसी की टीम  तथा  छात्राओं में एग्रीकल्चर विभाग की टीम बनी विजयी

: देव भूमि ग्रूप ओफ़ इंस्टीटूइशनस के स्फूर्ति क्लब के तत्वावधान में इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट प्रीमीयर लीग ( सीपीएल) 2019 के फ़ाइनल मैच खेले ...


: देव भूमि ग्रूप ओफ़ इंस्टीटूइशनस के स्फूर्ति क्लब के तत्वावधान में इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट प्रीमीयर लीग ( सीपीएल) 2019 के फ़ाइनल मैच खेले गए।फ़ाइनल मैच का शुभारम्भ स्टूडेंट वेलफेयर वृंदा बंसल, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एके जायसवाल, निदेशक फार्मेसी डॉक्टर जुम्मा समानता, निदेशक अकैडमिक श्री पंकज चौधरी, डीन एकेडमिक्स  डॉ शुभाशीष गोस्वामी, डीन मैनेजमेंट डॉ दिव्या  द्वारा किया गया।


छात्राओं में ऐग्रिकल्चर और इंजिनीयरिंग विभाग के बीच में फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमें ऐग्रिकल्चर की छात्राएँ विजय हुई।ऐग्रिकल्चर की टीम ने 6 ओवर में 69 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए इंजिनीयरिंग की टीम 53 रन ही बना सकी।छात्रों में फ़ार्मसी और इंजिनीयरिंग के बीच खेले गए फ़ाइनल में फ़ार्मसी की टीम ने 103 रंस का लक्ष्य 7.5  ओवर्स  में हासिल किया। जीतने वाली प्रत्येक टीम को इनामी ट्रोफ़ी प्रदान की गई।


दो सप्ताहिक  चलने वाला यह टूर्नामेंट छात्र तथा छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।रोचक बात यह है की यह टूर्नामेंट नॉक आउट सिरीज़ थी।


इस अवसर पर देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के चेयरमैन श्री संजय बंसल जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमन बंसल,  हेड स्टूडेंट वेलफेयर काउंसिल वृंदा बंसल, निदेशक डीबीआईएमएस डॉ अमित भट्ट , रजिस्ट्रार डॉ मनीष माथुर, डीन एकेडमिक श्री शुभाशीष गोस्वामी, डीन डीबीआईएमएस में दिग्विजय सिंह, कोऑर्डिनेटरस भूपेंद्र टम्टा, एवं विपेंद्र झिकंवान, देवभूमि के अन्य शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l