आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेकर लैब की संचालिका शिवाक्षी तिवारी जी ने बताया कि हमारा मेकर लैब देहरादून विगत वर्ष दिसंबर 2018 ...
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेकर लैब की संचालिका शिवाक्षी तिवारी जी ने बताया कि हमारा मेकर लैब देहरादून विगत वर्ष दिसंबर 2018 से सिखलो समिति के संरक्षण में गठित हुआ मेकर लैब नई टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोटिक में युवाओं व बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है मेकर लैब देहरादून को 2 प्रतिभावान युवा वा महिला इंजीनियर शिवाक्षी तिवारी एवं सपना बिष्ट संचालित कर रही है इस केंद्र में आज तक 100 से अधिक विद्यार्थी प्रशिक्षण ले चुके हैं वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेक्नोलॉजी संबोधित प्रतियोगिताएं मे
भी भाग ले चुके हैं शिवाक्षी तिवारी ने यह जानकारी दी कि मेकर लैब में सभी रोबोटिक के कोर्स बहुत ही प्रभाव है क्योंकि इसमें व्यावहारिक तरीके से शिक्षा दी जाती है विद्यार्थी अपनी समझ के अनुरूप ही रोबोट प्रणाली से अनेक समाज के लिए उपयोगी यंत्र बना चुके हैं इसी उद्देश्य में उत्तराखंड की बेटी शिवाक्षी व सपना ने नौकरी ना कर अपने प्रदेश में टेक्नोलॉजी को यहां के युवाओं वा बालक बालिकाओं में बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इनका यह प्रयास सराहनीय है। रोबोटिक ड्रोन आने वाले समय की सच्चाई है जिसे हर बालक बालिकाओं को सफल भविष्य के लिए आत्मसार करना और नितांत जरूरी है। इनको ध्यान में रखते हुए 20 अक्टूबर को मेकर लैब देहरादून में रोबो एक्सपो प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। जिसमें मेकर लैब प्रशिक्षण के विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री शैलेश भट्ट , उल्लास बहुगुणा सरंक्षक सीखिलो समिती, मेकर लैब की संचालिका शिवाक्षी तिवारी व सपना बिष्ट मौजूद रही मेकर लैब के सभी कोर्सों में छात्र-छात्राओं को अत्यधिक आघुनिक किट प्रदान की जाती है व एक निश्चित अवधि में छात्र-छात्राएं रोबोट. आईओट्टी जैसे विषय में पारंगत हो रहे हैं।