त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज संम्पन होने वाला हैं। 12 जिलों के 31 ब्लाकों में आज मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मतदान...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज संम्पन होने वाला हैं। 12 जिलों के 31 ब्लाकों में आज मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुरे कर लिए हैं। इसमें सीमांत जनपदों वाले बूथों पर ज्यादा सुरक्षा तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा दोगुनी रखी गयी हैं। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि 12 जिलों में 14 हजार पुलिस फोर्स सुरक्षा में तैनात किया गया हैं । इसमें छह हजार पुलिस, छह हजार होमगार्ड, पीआरडी जवान, तीन हजार यानि 24 कंपनी पीएसी तैनात की गयी हैं । इसके अलावा इंस्पेक्टर, डीएसपी भी चुनाव ड्यूटी में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका में तैनात किए गए हैं ।