एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मां0 मु...
एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा मान प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व सुश्री तृप्ती भट्ट, कमाण्डेंट, एस0डी0आर0एफ0, द्वितीय कमाण्ड श्री स्वप्न किशोर उप सेनानायक, आई0आर0बी0 द्वितीय व परेड एडज्यूटेन्ट श्री विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, देहरादून के साथ किया गया। परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं, टैªफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पी0ए0सी0, महिला पी0ए0सी0, कमाण्डो दस्ता, एस0डी0आर0एफ0 तथा सी0पी0यू0 आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक सुश्री पूनम प्रजापति एवं आरक्षी फायर मनीष पंत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों एवं अन्य अतिथिगणों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अनुपम एंव विशेष प्रासंगिक कार्यों के लिये पुलिस अधिकारियो को सम्मानित किया गया। जिसमें थाना राजपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मात्र 08 दिवस के अन्दर किये गये अनावरण को उत्कृष्ठ अनावरण के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। उक्त घटना का कुशल एवं उत्कृष्ठ अनावरण करने वाली टीम श्रीमती श्वेता चैबे पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, श्री एश्वर्य पाल निरीक्षक एस0ओ0जी0, श्री दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी, श्री मौहम्मद यासीन को मां0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उत्कृष्ठ विवेचना का पुरूस्कार श्री चंचल शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को दिया गया। इसके अतिरिक्त ब्यूरो आॅफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर मां0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस वर्ष थाना क्लमेंटाउन जनपद देहरादून को राज्य के सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप् में चयनित किया गया है।
जिसके लिये श्री नरोत्तम बिष्ट थानाध्यक्ष थाना क्लेमेंटाउन को सर्वश्रेष्ठ थाने की ट्राफी प्रदान की गयी।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर मैं राज्य की ओर से उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। हम सभी यह जानते हैं कि देश की आजादी के बाद अग्रेंज अपने पीछे एक खण्डित भारत छोडकर चले गये थे। उस समय भारत के अन्दर 562 रियासतें थी, जिन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा अपने कुशल नेतृत्व से एकीकृत कर उनका भारत राष्ट्र में विलय कर एक अखण्ड भारत का निर्माण किया गया। जिस कारण उन्हें लौह पुरूष के रूप में जाना जाने लगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा अपने प्रखर राष्ट्रवादी नेतृत्व से देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखा। देश की एकता और अखण्डता के साथ-साथ देश के किसानों के लिये भी उनका चिन्तन अद्वितीय रहा है। उनके द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया था कि भारत की प्रभुता की कल्पना बगैर किसानो के नहीं की जा सकती है, किसानो का हित सर्वोपरि होना चाहिए और उनके लिये सरकार को जो प्रयत्न हो सकते हैं, वो करने चाहिए। आज 31 अक्टूबर 2019 की जन्म जयंति अपने आप में एक विशेषता लाती है, यह एक विशेष श्रृद्धांजलि का अवसर है, जब भारत के एक राज्य जम्मू कश्मीर को धारा 370 से आजादी मिली है। अब कश्मीर का भविष्य उज्जवल दिखाई देता है। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर लद्दाख, जम्मू कश्मीर से अलग होकर एक अलग केन्द्र शासित राज्य का रूप ले रहा है। जिससे न केवल जम्मू कश्मीर का संतुलित विकास होगा बल्कि लद्दाख, जो एक उपेक्षित क्षेत्र रहा है, वहाँ भी विकास की एक नई बयार बहेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल का सपना एक भारत अखण्ड भारत आज मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मां0 गृह मंत्री श्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में साकार हुआ है। जिससे आज 2019 के इस जन्म जयंति समारोह का महत्व और विशेष हो जाता है। आज पूरा देश “एक देश एक विधान“ पर चल रहा है। मैं इस अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों को विशेष बधाई देता हूँं। सरदार वल्लभ भाई पटेल जब अहमदाबाद के मेयर रहे थे तो उनके द्वारा 222 दिन तक स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया था। स्वच्छता अभियान की इसी परिकल्पना को साकार करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी ने देश से आहवाहन किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को हम विदा करें। आज मैं प्रदेश वासियों से आहवाहन करता हूँ कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम प्लास्टिक की इस गन्दगी से अपने देश को आजाद करेंगे। महापुरूषों की यही पहचान होती है कि उनकी छाया इतिहास पर दीर्घकाल तक बनी रहती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन सदा हमारे लिये एक प्रेरणा का स्त्रोत बना रहेगा। अन्त में मैं नैनीताल जनपद में अपने कर्तव्य का पालन करने के दौरान दुघर्टना में अकाल समय में हमारे बीच से चले गये तीनो पुलिसकर्मियों को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा यह विश्वास दिलाता हूँ कि उनके परिवारजनों को सरकार की ओर पूर्ण सहायता दी जायेगी।
हम लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि के अवसर पर उन्हें याद करके राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर मैं समस्त पुलिस परिवार की ओर से उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। सरदार वल्लभ भाई पटेल भी कहा जाता है, ने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई और आजादी के पश्चात् वह भारत के प्रथम गृह मंत्री बने। सरदार वल्लभ भाई पटेल का भारत का गृह मंत्री कार्यकाल आधुनिक भारत के लिये एक ऐतिहासिक कार्यकाल रहा, क्यूंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा 550 से अधिक विभिन्न रियासतों को अपने कुशल नेतृत्व, इच्छा शक्ति एंव दूर दृष्टिता के जरिये भारत में विलय कर आज के भारत की अखण्डता में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा भारत की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ करने में भी महत्वपूर्ण योग दान दिया गया। उन्होने अखिल भारतीय सेवाओं का स्वाधीन भारत में एक नया स्वरूप् रखा। जिसमें भारतीय पुलिस सेवा भी सम्मिलित थी। भारत के पहले गृह मंत्री के नाते उन्होने भारत की आधुनिक पुलिस व्यवस्था की रूप रेखा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। हैदराबाद में स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को भी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के नाम से जाना जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा अपनी स्पष्ट नीती, व्यवहार कौशलता एवं अदम्य प्रशासनिक क्षमता के बल पर स्वाधीन भारत में देश भक्ति एकता एवं अखण्डता का भाव जगाकर भारत देश में एकीकरण हेतु अतुल्य योगदान दिया गया। आज जब विश्व एवं देश आतंकवाद जैसी समस्याओं से जूझ रहा है ऐसे समय में देश की सुरक्षा, विकास, समृद्धि एवं अखण्डता बनाये रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल एक प्रेरणा के स्त्रोत हैं।
आज हम सभी सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए अपने संविधान के प्रति समर्पित होते हुए अपने देश की अखण्डता एवं सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अपने-अपने कर्तव्यों का और भली भांति निर्वहन करें। हम मां0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एक पारदर्शी, मानवीय और कुशल पुलिस व्यवस्था बनाने हेतु कटिबद्ध हैं। राज्य पुलिस विशेष तौर से अच्छी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाने के ध्येय से अपने राज्य एवं देश की एकता के प्रति और समर्पित हो। इस अवसर पर मैं राज्य पुलिस के मुखिया के तौर पर आपको आश्वस्त करना चाहुंगा कि उत्तराखण्ड पुलिस राज्य एवं देश में एकता को अक्षुण्ण रखने के लिये निरंतर प्रयासरत रहेगी। मैं समस्त पुलिस परिवार की ओर से मां0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होने आज की परेड में मुख्य अतिथि बनकर रैतिक परेड की गरिमा में और बढोत्तरी की। मैं अन्य सभी अति विशिष्ट महानुभावों को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होने यहाँ पधारकर हमें कृतज्ञ किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड कार्यक्रम में श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह मां0 सांसद टिहरी, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल मां0 विधानसभा अध्यक्ष, श्री धन सिंह रावत मां0 उच्च शिक्षा मंत्री, मा0 विधायकगण श्री हरबंस कपूर, श्री खजान दास, श्री गणेश जोशी, श्री उमेश शर्मा, श्री जार्ज आईवान, श्री सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून, श्रीमती राधा रतूडी अपर मुख्य सचिव, श्री अनिल के0 रतूडी पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी0विनय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन एवं सुरक्षा, समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।