गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2019 को पुलिस मुख्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया ग...
गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2019 को पुलिस मुख्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।*
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा/प्रशासन, पुलिस महानिरीक्षक, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, श्री ए0पी0 अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/पीएसी/ प्रशिक्षण, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, श्री पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखण्ड सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।