Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शासन प्रशासन ने झोंकी ताकत

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के दृष्टिगत दिनांक 05/10/19, 11/10/19 व 16/10/19  को तीन चरणों मे होने वाली मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्प...


आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के दृष्टिगत दिनांक 05/10/19, 11/10/19 व 16/10/19  को तीन चरणों मे होने वाली मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 03/10/19  को पुलिस लाइन देहरादून में  श्री अरुण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व श्री सी0 रविशंकर, जिलाधिकारी देहरादून द्वारा समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की  ब्रींफिंग कि गई। ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ में ड्यूटी करे एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें। बूथ पर सुरक्षा हेतु नियुक्त किये गये समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षक अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख ले। साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र तथा उसके समीप किसी प्रत्याशी का चुनाव  चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को प्रवेश दिया जाये। पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाये जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश नही करेगा, मतदान की समय सीमा सायं  05:00 बजे समाप्त होने के पश्चात किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थळ में प्रवेश नही करने दिया जायेगा तथा जो व्यक्ति अन्दर आ चुके हो, वे ही नियमानुसार मतदान करें।  इसके अतिरिक्त पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने कि अनुमति किसी भी दशा में न दी जाये।  चुनाव केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दें। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारीयो से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कर लें।  ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित सभी पोलिंग पार्टियो को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि उच्च स्थानो पर जाने वाली पोलिंग पार्टिंयां अपने साथ आवश्यक सामाग्री रख लें। इसके अतिरिक्त सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगें की सभी पोलिंग पार्टियां अपने गन्तव्य स्थल पर पहुँच गई है व इसकी सूचना तत्काल चुनाव कन्ट्रोल रुम को उपलब्ध करायेंगे। पोलिंग पार्टिया अपने बूथ पर पहुँचकर बूथ के आस-पास के क्षेत्र को भलीभांति चैक कर लें ।
 उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी  व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।