देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा छोटे व्यवसायियों की दुकानों को नोटिस तथा कोर्ट के आदेश को लेकर ध्वस्तीकरण के खिलाफ दल व्यापारियों को लेकर सर...
देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा छोटे व्यवसायियों की दुकानों को नोटिस तथा कोर्ट के आदेश को लेकर ध्वस्तीकरण के खिलाफ दल व्यापारियों को लेकर सरकार को घेरेगा।दल का स्पष्ट मानना है कि केंद्र सरकार व उत्तराखंड की सरकार ने कई बार माननीय न्यायालय के आदेशों के खिलाफ अध्यादेश लाये है।क्योंकि चुनाओ के मध्यनजर सरकारों ने इसे कदम उठाये है।देहरादून शहर में वर्षो से जो व्यवसायी छोटी दुकान चलाकर जीवन यापन कर रहा है उसके मध्यनजर सरकार सकारात्मक कदम उठाये।एक अध्यादेश की मांग को लेकर जिसमे छोटे व्यवसायियों की रोजी रोटी पर कोई आंच न आये उत्तराखंड क्रान्ति दल व्यापारियों को लेकर जिलाधिकारी को दिनाँक 11 अक्तूबर 2019 को घेरेगा।जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार के मुखिया के नाम ज्ञापन प्रेषित करेगा।साथ ही दल व्यापार मंडल एवं व्यापारियों को लेकर भविष्य में कड़े आंदोलन की तरफ रणनीति तय की जानी है, जब तक सरकार छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर सकारात्मक कदम न उठाये।दल छोटे दुकानदारों को उजड़ने नही देेगे