वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा द...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग आज दिनांक 28/11/19 की प्रातः मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को 20.3 ग्राम स्मेक के साथ जोगीवाला चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उक्त बरामदा स्मैक को वह बरेली से खान नाम के व्यक्ति से खरीदकर ला रहे है। स्मैक को स्वयं भी पीते हैं और स्कूल कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर भी बेचते हैं। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।