Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

 *ट्रैक्टर चोरी के दो अभियुक्त गिरफ्तार, टेक्टर ट्रॉली बरामद*

अमित कुमार पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी बसंत कुंज, लेन नंबर 2, ठाकुरपुर थाना प्रेमनगर, द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक...

अमित कुमार पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी बसंत कुंज, लेन नंबर 2, ठाकुरपुर थाना प्रेमनगर, द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 15/11/19 को उनके ड्राइवर द्वारा रोज की भांति उनके ट्रैक्टर ट्रॉली नंबर UK 16A 3041 को वसंत कुंज प्रेमनगर में अपने प्लॉट पर खड़ा किया था। अमित पवार व उनके ड्राइवर द्वारा अगले दिन प्रातः देखा तो ट्रैक्टर ट्रॉली बसंत कुंज उनके प्लॉट पर नहीं मिला।  इनके द्वारा अपने सभी साथियों से मालूम करने पर पता चला कि ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया है।  इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।  घटना के शीघ्र अनावरण हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित कर चोरी ट्रैक्टर के अनावरण हेतु  आसपास सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो पता चला कि रात्रि में एक कार  हुंडई, जो ट्रैक्टर के पीछे- पीछे चल रही है, ट्रैक्टर को थाना प्रेमनगर क्षेत्र से होते हुए लाल पुल महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से देहराखास की तरफ ले जाते हुए दिखाई दी। जिस संबंध में स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आज दिनाँक 18/11/19 को मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली के साथ दो अभियुक्तों को साईं एंक्लेव देहराखास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त हुंडई कार को भी कब्जे पुलिस लिया गया। आज दोनों अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दोनों अभियुक्तों को जिला कारागार भेजा गया।