बिहारीगढ में स्थित पेंच-ओ रिजॉर्ट में एक डिजाइनर वॉक शॉ का आयोजन किया गया जिसको पेन्च-ओ व अथर्व ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बहार से...
बिहारीगढ में स्थित पेंच-ओ रिजॉर्ट में एक डिजाइनर वॉक शॉ का आयोजन किया गया जिसको पेन्च-ओ व अथर्व ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बहार से आये डिजाइनर व मॉडल्स ने बढचढ़कर हिस्सा लिया इस शॉ में पेन्च-ओ ब्रान्ड नाम से एक जेकिट को भी लॉन्च किया गया साथ ही शॉ मे डिजाइनर जावेद शेख, नेहा राघव व जामिर सिद्दकी दुवारा डिजाइन की गई ड्रेसेस व ज्वैलरी को भी रैम्प पर मॉडल्स द्वारा पेश किया गया एथनिक ड्रेसेस से लेकर वेस्ट्रन ड्रेसेस व ज्वैलरी में डिजाइनर के हुनर ने सभी के मन मोह लिया
अथर्व ग्रूप के ऑर्गनाइजर विकास शर्मा व पंचो रिसोर्ट के सीईओ शेख जुनैद ने बताया कि आज रिसोर्ट में डिजाइनरो ने अपने हुनर को दिखाया गया जिसमें सभी हुनर बाजो ने अपनी कला को डिजाइन के रूप में ज्वेलरी में भरे है आगे भी ऐसे आयोजन हम करते रहेंगे और युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा