Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डग्गामारी पर शिकंजा कसेगा परिवहन विभाग

राजधानी दून में में चलने वाले डग्गामार वाहनों पर आरटीओ विभाग अब सख्त हो चला है। आरटीओ ने पिछले दिनों आईएसबीटी के बाहर से चलने वाले बाहरी राज...

राजधानी दून में में चलने वाले डग्गामार वाहनों पर आरटीओ विभाग अब सख्त हो चला है। आरटीओ ने पिछले दिनों आईएसबीटी के बाहर से चलने वाले बाहरी राज्यों के कई वाहनों को सीज भी किया है। दून के आरटीओ दिनेश चंद पठोई ने बताया कि बाहरी राज्यों से चलने वाले कई वाहनों को सीज़ भी किया गया है,लेकिन बाहरी राज्यों के वाहन होने कारण इन वाहनों के परमिट निरस्त करने की संस्तुति दून के आरटीओ विभाग द्वारा नहीं की जा सकती। आरटीओ पठोई का कहना था कि आगे भी डग्गामार वाहनों पर इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी साथ ही डग्गामारी पर प्रभावी रूप से अंकुश लग सके इसके लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने होंगे।