वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्दे...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा होटल ढाबों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान *दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित रिंगाल हट कैफे के संचालक द्वारा अपने रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर धारा 60/68 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया। रेस्टोरेंट्स से पुलिस टीम द्वारा शराब की बोतल, कांच के गिलास आदि भी बरामद किए गए हैं* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।