Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे कहा हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

माता मंदिर रोड में सड़क दुर्घटना में एक युवक के घायल होने की सूचना थाना नेहरू कॉलोनी को मिली।  उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल त...

माता मंदिर रोड में सड़क दुर्घटना में एक युवक के घायल होने की सूचना थाना नेहरू कॉलोनी को मिली।  उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवक को उपचार हेतु सी0एम0आई0 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक युवक अपनी स्कूटी से धर्मपुर से माता मंदिर रोड की ओर जा रहा था, माता मंदिर से कुछ आगे उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई, जिससे युवक सड़क पर गिर गया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया।  मृतक युवक की पहचान सहर्ष कोटियाल पुत्र सीएस कोटियाल निवासी कुंजापुरी विहार, हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून, उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई।  मृतक युवक सेंट जोसेफ एकेडमी में 12वीं कक्षा का छात्र था।  पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। मौके पर शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।