पिछले दिनों आरटीओ में कर्मचारी की सीट पर दलाल के द्वारा काम करने के एवज में पैसे लिए जाने पर विजिलेंस के छापे के बाद आरटीओ विभाग सतर्कता बरत...
पिछले दिनों आरटीओ में कर्मचारी की सीट पर दलाल के द्वारा काम करने के एवज में पैसे लिए जाने पर विजिलेंस के छापे के बाद आरटीओ विभाग सतर्कता बरतने में जुट गया है आज संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पाठोई ने बताया कि जो घटना पिछले दिनों हुई है वह दुखद है और इसमें विभाग के कर्मचारियों से भी पूछा जा रहा है साथ ही उन्हों ने बताया की क्योंकि मामला न्यायालय के समक्ष है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन अब भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए बाकायदा एक सूचना जारी कर दी गई है कि जिस व्यक्ति का आवेदन होगा वह स्वयं या उसके द्वारा वेरीफाइड किए गए व्यक्ति का आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा उन्होंने बताया कि इससे बहारी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति का आवेदन लेकर कार्य नहीं करा सकेगा