Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे किसने कहा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही

-मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए )अब अपने प्रोजेक्ट की भी समय सीमा तह करने जा रहा है इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है अ...

-मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए )अब अपने प्रोजेक्ट की भी समय सीमा तह करने जा रहा है इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है अब प्रोजेक्ट का नक्शा जमा करते समय उसके पूरे  होने का समय की जानकारी रखी जाएगी साथ ही अगर प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं होता है तो जुर्माना भी लगाया जायेगा। आपको बता दे कि आमतौर पर निजी बिल्डर ही नहीं बल्कि एमडीडीए की भी परयोजनाओ का समय पर पूरी नहीं होती है जिसे देखते हुए अब एमडीडीए ने अपनी परियोजनओं को समय पर पूरा करने का कदम उठया है। वही इसी की जानकारी देते हुए एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नक्शो के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है और उससे काम मे अब  काफी सुधर हुआ है इसके लिए समय सीमा तेह की गयी है नक्शा जमा करते  समय उसका समय भी डाला जायेगा आहार समय पर कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं होता है तो जुर्माना लगाने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के खिलाफ कारवाही होगी।