राजधानी देहरादून में लगातार परिवहन विभाग रेंटल बाइक वालों को लेकर सतर्क होता नजर आ रहा है परिवहन विभाग के अधिकारी दिनेश चंद्र पाठोई ने बताया...
राजधानी देहरादून में लगातार परिवहन विभाग रेंटल बाइक वालों को लेकर सतर्क होता नजर आ रहा है परिवहन विभाग के अधिकारी दिनेश चंद्र पाठोई ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ रेंटल बाइक वाले प्राइवेट नम्बर पर बाइक दी जा रही है जिसकी शिकायत देहरादून व मंसूरी से आ रही है जिसकी मेने स्वम जांच की है साथ ही शिकायत मिल रही है कि कुछ बसे डग्गामारी भी कर रही जिसके तहत परिवहन लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही भी करता है अब हम लोग अभियान चलाकर ऐसे रेंटल संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी इसके लिए हमने टीम घटित कर रहे है