वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को वीकेंड पर शनिवार व रविवार को नगर क्षेत्र के सीमित पार्किंग वाले स्थानों, मुख्य बाजारों, शराब के ठेकों के आ...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को वीकेंड पर शनिवार व रविवार को नगर क्षेत्र के सीमित पार्किंग वाले स्थानों, मुख्य बाजारों, शराब के ठेकों के आसपास व मुख्य चौराहों पर अनियमित रूप से वाहनों की पार्किंग होने तथा उससे यातायात व्यवस्था में हो रहे व्यवधान तथा आम जनमानस को हो रही भारी दिक्कतों के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों को अपने नेतृत्व में प्रत्येक सर्किल में अलग-अलग टीमें गठित कर चयनित किए गए स्थानों पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में आज दिनांक 16/11/19 को गठित टीमों द्वारा चयनित किए गए स्थानों पर व्यापक अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान मुख्य बाजारों, शराब के ठेकों व मुख्य चौराहों पर पुलिस टीम द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
कुल चालान- 175
मा0 न्यायालय- 18
सीज वाहन- 08
पुलिस एक्ट- 15